India Vs Australia 1st Test: Virat Kohli praises Cheteshwar Pujara| वनइंडिया हिंदी

2018-12-10 38

India crushed a lower-order insurrection to secure a nerve-jangling 31-run victory in the first test against Australia on Monday, raising the South Asian nation's hopes of a breakthrough series win Down Under.show it", after match virat Kohli said, "We will be gunning for a result in every Test.Pujara and Rahane were very good. When they bat like that together, they are our most solid pair." Pujara was outstanding and was the difference between the two teams.

#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #CheteshwarPujara #ViratKohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हरा दिया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 323 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 291 रन पर सिमट गई, भारत को ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद टेस्ट में जीत चेतेश्वर पुजारा के चलते मिली, जिस वक्त भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहे थे ऐसे में पुजारा ने पहली इनिंग में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया